अनकही मोहब्बत - 7

‎‎ Part 7 -‎‎Simmi के पास अब बस कुछ ही दिन बचे थे शादी के।‎घर में हँसी, हल्दी, मेहंदी और शादी की तैयारियों का शोर था—‎पर उसके दिल में बस खामोशी थी।‎‎जहाँ बाकी लोग खुश थे,‎वहाँ उसकी मुस्कान नकली थी।‎‎उसे बस एक ही बात परेशान कर रही थी—‎‎ "क्या Rohan ने मुझे सच्चे दिल से चाहा था…‎या सिर्फ़ एक खूबसूरत इत्तेफाक था?"‎‎उसने फैसला किया—‎वह Rohan से आखिरी बार बात करेगी।‎‎ दूसरी तरफ Rohan…‎Rohan अब हर चीज़ में खोया-सा रहने लगा था।‎‎Tina समझ रही थी कि उसके और Rohan के बीच‎कोई दीवार है जिसे वह कभी नहीं तोड़ पाएगी।‎‎एक दिन उसने