Part 7 -Simmi के पास अब बस कुछ ही दिन बचे थे शादी के।घर में हँसी, हल्दी, मेहंदी और शादी की तैयारियों का शोर था—पर उसके दिल में बस खामोशी थी।जहाँ बाकी लोग खुश थे,वहाँ उसकी मुस्कान नकली थी।उसे बस एक ही बात परेशान कर रही थी— "क्या Rohan ने मुझे सच्चे दिल से चाहा था…या सिर्फ़ एक खूबसूरत इत्तेफाक था?"उसने फैसला किया—वह Rohan से आखिरी बार बात करेगी। दूसरी तरफ Rohan…Rohan अब हर चीज़ में खोया-सा रहने लगा था।Tina समझ रही थी कि उसके और Rohan के बीचकोई दीवार है जिसे वह कभी नहीं तोड़ पाएगी।एक दिन उसने