(Raj & Anushka)बारिश थम चुकी थी,लेकिन उनके दिलों की कशिश अभी भी उसी तरह बह रही थी।Raj और Anushka ने एक-दूसरे की आँखों में देखकरएक नई शुरुआत की छोटी-सी खामोशी को महसूस किया।लेकिन ज़िंदगी कभी भी सिर्फ़ आसान मोड़ नहीं देती…---अगला दिन — अचानक एक नई चुनौतीसुबह ऑफिस जाते समयAnushka की सहकर्मी रिया ने उसे रोक लिया।“Anushka… एक बात बोलूँ?कल तुम्हें Raj के साथ देखा।ध्यान रखना…”Anushka चौंक गई—“क्यों? क्या हुआ?”रिया ने धीरे से कहा“Raj हाल ही में एक बड़ी प्रोजेक्ट डील हारे हैं।ऑफिस में लोग कह रहे हैं कि वो काफी परेशान है…कहीं वो तुम्हें फिर से चोट ना पहुँचा