अधूरे इश्क की पूरी दास्तान - 8

नीलिमा की मम्मी से बात करने के बाद आकाश सीधा नीलिमा के कमरे की ओर गया नीलिमा अपने कमरे में तैयार हो रही थी उसने ब्लैक कलर का सलवार सूट पहना था ऊपर से खुल्ले बाल,बड़ी बड़ी आंखों में काला काजल,होठों पर हल्का गुलाबी लिपस्टिक ओर माथे पे छोटी सी बिंदी।     आकाश पलक झपकाए बिना उसे पीछे से आईने में देखता ही रह गया।अपने पीछे आकाश को देख नीलिमा बोली क्या हुआ आकाश इसे क्यू देख रहे हो,पहले कभी देखा नहीं क्या।    देखा तो कई बार पर इस रूप में नहीं.....     नीलिमा बोली क्या बडबडा रहे हो