अनकही मोहब्बत - 6

Part 6 — ‎‎Simmi के घर अब शादी की तैयारियाँ शुरू हो चुकी थीं।‎घर में रौनक थी… पर उसके दिल में बस सन्नाटा।‎‎जहां बाकी लोग हँस रहे थे,‎Simmi चुप थी… टूट चुकी थी…‎और हर साँस में बस एक ही नाम था—‎"Rohan…"‎‎उस रात Muskaan उसके कमरे में आई,‎उसकी आँखों में अब भी बेचैनी थी।‎‎Simmi धीरे से बोली —‎“अगर वो किसी और के साथ खुश है… तो क्या मुझे हार मान लेनी चाहिए…?”‎‎Muskaan ने उसकी आँखों में देखते हुए कहा —‎“प्यार, हार मानने के लिए नहीं होता Simmi…‎लेकिन कभी-कभी प्यार में छोड़ना भी पड़ता है।”‎‎Simmi बस रो पड़ी…‎क्योंकि वह न उसे भूल