⭐ एपिसोड 70 — “अंत जिसके बाद भी मोहब्बत बाकी रहे”रात के 12 बज रहे थे।शहर का पुराना इंडस्ट्रियल एरिया हमेशा की तरह सुनसान था,लेकिन आज वहाँ हवा में एक अजीब-सी बेचैनी तैर रही थी—जैसे कोई अदृश्य ताकत छुपकर हर चीज़ को देख रही हो।अयान ने अपनी बाइक अचानक रोक दी।उसकी सांसें तेज थीं।दिल धड़क रहा था, लेकिन कदम थमे नहीं।क्योंकि इस बार वह अकेला नहीं था—इस बार उसके पास उसकी मोहब्बत का वजूद दाँव पर था।नूर को उस काले चेहरे वाले आदमी ने उठाया था—वही आदमी, जो पिछले कुछ एपिसोड सेउनकी जिंदगी में जहर बनकर घुस आया था।उसकी आंखों