धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 57

[ किरण और साहिल बाहर सिमरन को आवाज लगाते हुए ढूंढ रहे थे, तभी उन्हे एक पुराना गोडाउन जैसा दिखता है, जिसका दरवाजा बंद होता है, उन्हे शक होने पर वो दोनो उसके करीब जाते है। तभी किरण को विपिन की आवाज सुनाई देती है, जिसे सुनते ही वो पहचान जाती है कि हो न हो,इसके अंदर ही विपिन और सिमरन है। फिर साहिल उस दरवाजे को खोलने की कोशिश करता है,लेकिन वो अंदर से बंद होता है। तभी साहिल को भी सिमरन की आवाज सुनाई देती है, तो वो गुस्से और जोश दोनो से भर जाता है और दरवाजा