उधर ईशान और तानिया गाड़ी में बैठकर साहिल के भेजे हुए लोकेशन पर जा ही रहे होते है, तभी ईशान को किरण का फोन आता है। किरण ने उसे घर पर बुलाने के लिए फोन किया होता है क्योंकि उसके मम्मी पापा ने बुलाया होता है। क्योंकि उन्होंने आज ही पंडित जी को बुलवाकर शादी की तारीख तय करवा ली थी! वेदना जी और गोपाल जी भी वही होते है, और वो बच्चो को सरप्राइज़ देने के लिए बुलाने वाले होते है। तभी किरण, ईशान को फोन करती है तो ईशान मना कर देता है, घर आने के लिए! किरण -