जानवी हैरान थी के सुबह इतना कुछ होने के बाद भी आदित्य एक दम शांत था । जानवी अपने कमरे मे आती है और सो जाती है ।दुसरे दिन सुबह आदित्य तैयार होकर जानवी के लिए कॉफी बनाता है और उसके कमरे मे लेकर चला जाता है जहां पर जानवी सो रही थी । आदित्य जानवी के पास जाता है और उसो उठाते हूए कहता है ---आदित्य: - जानवी , जानवी ।आदित्य को पुकारने पर जानवी का निंद खुल जाता है ।आदित्य :- कॉफी पी लो और फ्रेस हो जाना , मैं काम से बाहर जा रहा हूँ आने मे शाम