तेरे मेरे दरमियान - 38

  • 447
  • 108

जानवी :- आप कहना क्या चाहते हो पापा ?अशोक : - बेटी ये सब आदित्य के वजह से हो रहा है । कुछ तो बात है आदित्य मे जो हमे पता नही है । बेटा तुम्हें आदित्य जैसा पति नसीब से मिला है , उसका हमेशा ध्यान रखना , खुश रहो ।अशोक फोन कट कर देता है । जानवी अशोक के बातो को सुनकर हैरान थी जानवी आदित्य के पास जाती है जहां पर आदित्य बेठ कर कुछ काम कर रहा था , जानवी बड़े गौर से आदित्य की और दैखती है , आदित्य के चेहरे पर बिल्कुल भी टेंशन