तुमसे मिलने की छुट्टी - 8

  • 138

“नए कैंप का पहला चैलेंज… और जिया की नई ज़िम्मेदारी” पोस्टिंग का दूसरा दिन था…पर आज सुबह की हवा पिछली रात से अलग थी—थोड़ी तेज़, थोड़ी बेचैन।आयुष तैयार हो रहा था और जिया उसकी आँखों में कुछ अनकहा पढ़ रही थी।“कुछ हुआ है क्या?”जिया ने धीरे से पूछा।आयुष ने एक पल चुप रहकर कहा—“आज रूटीन ड्यूटी नहीं है…एक स्पेशल ऑपरेशन की ब्रीफिंग है।”जिया के हाथ ठिठक गये।उसने दिखाया नहीं, पर दिल धड़क उठा।“खतरा…?”आयुष ने मुस्कुरा कर उसका हाथ थाम लिया—“तुम्हारी वजह से ही तो सुरक्षित लौटना पड़ता है।”आर्या ने कमरे में उछलते हुए कहा—“पापा सुपरहीरो हैं! वो हमेशा