अनकही मोहब्बत - 5

  • 210
  • 66

‎Part 5 —‎‎रोहन अब पहले जैसा नहीं रहा था।‎जिस लड़के की आँखों में कभी चमक थी… अब उनमें थकान दिखती थी।‎जिसकी हंसी बिंदास थी… अब उस हंसी में दर्द छुपा होता था।‎‎सिमी के बिना उसकी दुनिया बिखर चुकी थी,‎लेकिन बाहर से वो ख़ुद को मज़बूत दिखा रहा था।‎क्योंकि अब रोना—‎उसकी आदत बन चुका था। ‎‎ ऑफिस में नया दौर‎‎प्रमोशन के बाद जिम्मेदारियाँ बढ़ गई थीं।‎अब अक्सर देर रात तक काम करना पड़ता था।‎‎इन्हीं व्यस्त घंटों में एक चेहरा धीरे–धीरे उसके पास आने लगा —‎टीना।‎‎टीना बहुत अलग थी—‎खुलकर बोलने वाली, हंसने वाली, आत्मविश्वासी और लोगों को समझने वाली।‎उसने पहली ही हफ़्ते