Part 4 :- कुछ हफ़्तों तक रोहन और सिमी की दुनिया प्यार, हँसी और उम्मीदों से भरी रही।हर शाम उनके संदेशों में इमोजी होते—️हर सुबह एक-दूसरे के "Good Morning" से शुरू होती और रात "Good Night, Take care" पर खत्म।अब उन्हें एक-दूसरे के बिना दिन अधूरा लगता था।उनकी ज़िंदगी में एक खूबसूरत रिदम बन चुका था…लेकिन…किस्मत जब प्यार देती है तो उसे आज़माती भी है।और वह दिन आ गया—जिसने सबकुछ बदल दिया। उस शाम…सिमी कॉलेज से लौटी, और जैसे ही घर में कदम रखा—डाइनिंग टेबल पर बैठे लोग दिखे।रिश्तेदार।अजनबी चेहरे।मुस्कानें…और उसके पापा की सख़्त आँखें।उसके दिल में जैसे किसी ने चाकू