अनकही मोहब्बत - 4

  • 132
  • 51

‎‎‎Part 4 :- ‎‎कुछ हफ़्तों तक रोहन और सिमी की दुनिया प्यार, हँसी और उम्मीदों से भरी रही।‎हर शाम उनके संदेशों में इमोजी होते—‎️‎‎हर सुबह एक-दूसरे के "Good Morning" से शुरू होती और रात "Good Night, Take care" पर खत्म।‎‎अब उन्हें एक-दूसरे के बिना दिन अधूरा लगता था।‎उनकी ज़िंदगी में एक खूबसूरत रिदम बन चुका था…‎‎लेकिन…‎‎किस्मत जब प्यार देती है तो उसे आज़माती भी है।‎और वह दिन आ गया—‎जिसने सबकुछ बदल दिया।‎‎ उस शाम…‎‎सिमी कॉलेज से लौटी, और जैसे ही घर में कदम रखा—‎डाइनिंग टेबल पर बैठे लोग दिखे।‎‎रिश्तेदार।‎अजनबी चेहरे।‎मुस्कानें…‎और उसके पापा की सख़्त आँखें।‎‎उसके दिल में जैसे किसी ने चाकू