अधूरे इश्क की पूरी दास्तान - 7

शायरी सुनाते वक्त आकाश की आंखों के कोनेभीग गए अपने प्यार को यूं किसी ओर का होता देख  पाना इतना भी आसान नहीं होता,अपनी ही आंखों के सामने अपने प्यार को किसी ओर का होते हुए देखना अपनी मौत देखने बराबर होता है पर आकाश ने अपनी सारी फीलिंग्स अपने दिल के एक कोने में दबा लिया ओर नीलिमा का हंसता चेहरा याद कर मुस्कुरा दिया।      विष्णु ने आकाश के कंधे पे हाथ रखा और एक प्यारी सी मुस्कान दी मानो मन ही मन कह रहा हो कि में तेरा दर्द समझ सकता हु पर तू टेंशन न