---एपिसोड 69 — “कमज़ोरी पर पहला वार”झील के किनारे का सन्नाटा अभी भी बाकी था।अयान और नूर साथ बैठे अपनी धड़कनों को स्थिर करने की कोशिश कर रहे थे।दोनों ने एक-दूसरे को सच बताया, एक-दूसरे को थामा और अब उनके बीच कोई दूरी बची ही नहीं थी।लेकिन उन्हें क्या पता था…उनकी यही नज़दीकी किसी के लिए सबसे बड़ा हथियार बनने वाली है।--- नूर की मुस्कान… और अयान का डरनूर ने अयान के कंधे पर सिर रख दिया।“अयान… आज तुमने खुद को मेरे दिल के सामने खोला। अब मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए… बस प्यार, ईमानदारी और साथ।”अयान ने उसके माथे