मेरे इश्क में शामिल रुमानियत है एपिसोड 67

एपिसोड 67 — “तुमसे दूर होकर भी… तुम्हारी धड़कनों में हूँ”अयान की बाइक की रफ्तार उस रात सड़क की खामोशी को चीरती चली जा रही थी। हवा उसके चेहरे से टकरा रही थी, पर दिल के अंदर कुछ और ही तूफान मचा था। नूर को खोने का डर… सच्चाई के सामने आने का तनाव… और ये एहसास कि वह नूर से कितना ज्यादा प्यार करने लगा है।पर दूसरी तरफ…नूर उस वक्त अपनी खिड़की के पास बैठी थी। फोन बार-बार देखकर भी वह कॉल नहीं कर रही थी। बस अपने दिल को समझा रही थी— “शायद अयान को समय चाहिए… शायद