साधु की मृत्यु के बाद पुलिस Parth को गिरफ़्तार कर लेती है।उस पर 25 लड़कियों, 5 पुलिसवालों और 1 बच्चे की हत्या का आरोप लगता है।लेकिन पुलिस के कुछ अफ़सर जानते थे कि ये सब Parth ने खुद से नहीं, किसी अदृश्य शक्ति से मजबूर होकर किया था।इसलिए अदालत में केस जाने से पहले ही Parth को mental clinic में भेज दिया जाता है।इधर Jay और Nilesh साधु की देह को Girnar ले जाकर अंतिम संस्कार करते हैं।साधु की मृत्यु का रहस्य और भी गहरा हो जाता है।पुलिस उस अनजान Rakshash को ढूँढती रहती है — मगर वो गायब।---तीन साल