Salmon Demon - 5

सुबह का उजाला गांव पर धीमे और थके हुए तरीके से उतरा. हवा में वह ठंड अभी भी थी जो रात भर घरों में छिपती रही. किसी ने बाहर कदम नहीं रखा.सब जानते थे कि उदावीर और Salmon के बीच अंतिम संघर्ष हुआ है, लेकिन क्या हुआ यह कोई नहीं जानता था. गांव के चौक में मिट्टी की रक्षा रेखा मिट चुकी थी. दीपक टूटे पड़े थे. यह साफ था कि रात ने कुछ छीना है और कुछ पीछे छोड़ दिया है।कुछ लोग हिम्मत जुटाकर रघु के घर की ओर बढ़े. दरवाजा आधा खुला था. अंदर अजीब सन्नाटा था, जैसे