गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्य एक दिन पिकनिक पर दूर किसी जगह घूमने निकलते हैं। सभी लोग बस में हँसी-मज़ाक करते हुए जा रहे होते हैं कि अचानक रास्ते में बस का एक्सीडेंट हो जाता है। बस सीधे एक बड़े से पानी के झील में गिर जाती है।पानी का बहाव बहुत तेज़ होता है, लेकिन भगवान की कृपा से सभी की जान बच जाती है। पानी उन्हें बहाकर एक घने जंगल में पहुँचा देता है। पानी की वजह से उनके सबके फोन भी खराब हो जाते हैं, जिससे किसी से संपर्क करना असंभव हो जाता है।अब सभी लोग जंगल में