क्यों ज़िंदा हैं ये 7 चिरंजीवी? कलयुग में कहां छिपे हैं? और कल्कि अवतार की कैसे करेंगे सहायता?

(92)
  • 1.9k
  • 1
  • 504

नमस्कार दोस्तों! आपने कई बार उन सात चिरंजीवी अमर योद्धाओं के बारे में सुना होगा, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे कलियुग के अंत में भगवान विष्णु के दसवें अवतार भगवान कल्कि की सहायता करेंगे। और रावण से भी अधिक क्रूर बलशाली राक्षस कलि का वध करके पुनः धरती पर धर्म की स्थापना करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं? उन सात चिरंजीवी को अमर होने का वरदान किसने दिया और क्यों दिया, और वे किस प्रकार भगवान कल्कि की मदद करेंगे? तो चलिए जानते हैं उन सात चिरंजीवी के बारे में विस्तार से 1) हनुमान • जब हनुमान जी ने अशोक