तेरे मेरे दरमियान - 36

(108)
  • 951
  • 402

पूनम :- अच्छा ठिक है पर आज हम सब यही रुकने वाले है और कल खाना खा के जाउगीं ।आदित्य :- पर माँ मैं जानवी को क्या बताउगां ।पूनम :- तु उसकी चितां मत कर हम सब तैयारी करके आए है तु ये बता जानवी कहां है ?आदित्य :- एक मिनट मैं दैखकर आता हूँ ।आदित्य जानवी के पास जाता है और उससे कहता है --आदित्य : - जानवी , वो विद्युत तिवारी और उनके फैमिली आए है । जानवी ये सुनकर थोड़ी सी हैरान होती है पर जानवी वहां पर आ जाती है ।जानवी सबके पैर छुती है तो पूनम