तभी साहिल उसकी बात बीच में ही काट देता है और बोलता है कि;साहिल - सिमरन प्लीज, ऐसे ना बोला करो! अब तो तुम्हे खोने के खयाल से ही डर लगता है। चलो तुम्हे एक चीज बताता हुं, और फिर साहिल अपनी अलमारी खोलता है और उसमे से एक ब्रेसलेट निकालता है। यह वही ब्रेसलेट था, जो साहिल ने कबसे संभालकर रखा था। फिर साहिल, सिमरन को उसके पीछे की पुरी कहानी बताता है, तो सिमरन दिल में बहुत खुश हो रही थी। साहिल - इसलिए सिमरन, हमारी destiny ही हमे मिलवाना चाहती थी। तभी से हमारे बीच में कनेक्शन जुड