धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 53

  • 282
  • 87

साहिल देखता है कि पूरा कमरा मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगा रहा है, और जगह जगह फूलों से सजावट करी हुई है। तभी वो अपने बेड की पीछे की दीवार कर देखता है तो उसकी आंखों में खुशी से नमी आ जाती है। उस पर बड़े अक्षरों में सजावट करके लिखा होता है "I LOVE YOU SAHIL" साहिल यह देखता हुआ कमरे में धीरे धीरे आगे आ रहा था, तभी पीछे से सिमरन आकर उसके गले लग जाती है। और साहिल आंखें बंद करके उसके करीब होने का एहसास अपने अंदर महसूस करने लगता है। थोड़ी देर तक दोनो ऐसे