धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 52

गोपाल जी - तानिया, तुम होश में तो हो? यह क्या बोले जा रही हो?साहिल - लेकिन पापा, आप इस तरह क्यों रिएक्ट कर रहे है, एक बार दीदी की पूरी बात सुन तो लीजिए।गोपाल जी - मुझे कोई बात नही सुननी है, अब! तुम सभी बच्चे तो पागल हो गए हो! ईशान, तानिया से काफी छोटा है, यह रिश्ता नही जुड सकता है। तभी सिमरन बोलती है कि;सिमरन - माफ कीजिएगा पापा, लेकिन क्या मैं एक बात बोलूं? इंसान की उम्र उसका कैरेक्टर नही तय करती है। आप इस रिश्ते के लिए सिर्फ इसलिए मना कर रहे है क्योंकि