ईशान तभी तानिया की तरफ देखता है तो तानिया उसे आंखों से बोल देती है कि सिमरन को बता दो! फिर ईशान बोलता है कि;ईशान - दीदी, मैं आपको बताने ही वाला था, आप इधर बैठिए, और मेरी बात सुनिए पहले! फिर ईशान, सिमरन को सब कुछ बता देता है कि कैसे उसे तानिया के लिए अलग फीलिंग आई और वो और तानिया चाहकर भी खुद को एक दूसरे से अलग नही रख पाए है! सिमरन यह सुनकर मन में बहुत खुश होती है और बोलती है कि;सिमरन - पागल, एक बार मुझे बताया होता, ऐसे खुद ही मन ही