इतना जोर देकर पूछने पर आकाश ने बोला तुमने सही सोचा है में नीलिमा से बेहद प्यार करता हु वो भी आज कल से नहीं बचपन से,बचपन से हम साथ साथ बड़े हुए है।जब में छोटा था में अपनी मम्मी से यही कहता था कि मम्मा में जब बड़ा होगाऊंगा तो नीलिमा से ही शादी करूंगा ओर मेरी मम्मी पापा भी नीलिमा को पसंद कर चुके थे।में अंकल आण्टी से बात करने ही वाला था पर उसी दिन मेरे नीलिमा को नैना से बात करते सुना।नीलिमा नैना से कह रही थी नैना पता नहीं क्यू प्रीतम जब भी मेरे साथ