️ मेरे इश्क़ में शामिल रुमानियत है – एपिसोड 66 ---कमरा एक झटके में खामोशी से भर गया—वो खामोशी जो तूफ़ान उठने से पहले आती है।आरव के सामने उसका बड़ा भाई आर्यन खड़ा था।आँखों में ठंडा ज़हर…चेहरे पर वो मुस्कान जो दुश्मनों के लिए रखी जाती है।अनन्या का दिल एकदम सुन्न हो गया।उसने कभी सोचा भी नहीं था कि आरव का अपना भाई…उसे मारने आएगा।आरव का गला बैठ गया—"आर्यन… तुम?"आर्यन ने मज़ाक उड़ाती हुई हँसी हँसी—"इतना हैरान क्यों हो?तुमने जो बोया था…वो काटने का समय आ गया है, छोटे भाई।"आरव ने एक कदम आगे बढ़ाया—"तुम यहाँ दुश्मनों के साथ क्यों हो?ये