अधुरी खिताब - 63

एपिसोड 63 — “जुनून, जज़्बात और छुपा तूफ़ान” कहानी — अधूरी खिताब---रात की हवा में हल्की ठंड थी,पर रिया का दिल एक अजीब सी गर्मी में घिरा हुआ था।उसने पहली बार महसूस किया था किभागते-भागते थक गई है…और रुकना बुरा नहीं लगता।अयान के शब्द, उसकी आँखों की सच्चाई,और निशांत के सामने उसका खड़े होना—यह सब रिया को खुद की नजर में भी मजबूत बना रहा था।लेकिन कहानी यहीं आसान नहीं होने वाली थी।--- रात — अयान की बेचैनीअपने कमरे की खिड़की पर खड़ा अयान आसमान की ओर देख रहा था।रात जितनी शांत दिखती थी,उसके भीतर उतना ही शोर था।“रिया