पति - पत्नी क्यों दूर होने लगते हैं ? भक्ति मार्ग की गहरी बात

राधे – राधे पति–पत्नी का संबंध केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो आत्माओं का एक दिव्य संगम है। यह रिश्ता तभी फलता है, जब इसके भीतर प्रेम, विश्वास और भगवान का भाव जीवित रहता है। लेकिन कई बार समय के साथ दोनों के बीच दूरी आने लगती है — मन की, हृदय की और व्यवहार की। यह दूरी किसी एक गलती से नहीं बनती, बल्कि धीरे–धीरे कुछ कारणों से जन्म लेती है। सबसे महत्वपूर्ण कारण है अपेक्षा।पति सोचता है कि पत्नी मेरे मन की हर बात समझे, और पत्नी सोचती है कि पति मेरे दिल के छोटे–छोटे संकेतों