अदाकारा - 65

*अदाकारा 66*  शर्मिलाने पहले सोचा कि बाथरूम जाकर दरवाज़ा अंदर से बंद कर लेना चाहिए।लेकिन वो ये भी जानती थी कि जैसे कातिलने मेन डोर अपनी ताकत के बलबूते से खोल दिया था।वैसे ही वो बाथरूम का दरवाज़ा भी खोल सकता है या तोड़ भी सकता है।और फिर उसके बाद उसेसे बचने के लिए उससे अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष तो करना ही पड़ेगा।उसके बाद भी तो उसका सामना करना है?तो क्यों न अभी से इसके लिए तैयारी कर ली जाए?  और उसे एक तरकीब सूझी बाथरूम मे जाकर छिपने के बजाय वो किचन की तरफ भागी और किचन