ध्रुव आर्या - 4

(30)
  • 927
  • 381

दूसरी तरफ से आई आवाज को सुनकर डॉक्टर कुलकर्णी कहते है. क्या हुआ है डॉक्टर शेट्टी.डॉक्टर शेट्टी घबराई सी आवाज में कहते है" डॉक्टर कुलकर्णी वो आ चुका है robo knight.दो हजार पचास.आर्या अपने पापा के कहे According बाईसवी सदी में पहुंच चुकी थी, सब कुछ उसके लिये अनजान था, आर्या आगे बढते हुए खुदसे कहती है. मैं अयांश को कहाँ ढूँढू, कहाँ होंगे वो.आर्या बस बिना कुछ सोचे रास्तो में चल रही थी कभी किसी से पुछती कभी चुप चाप चल रही थी, धीरे धीरे अंधेरा होने लगा था रास्ता वीरान हो रहा था, लोगो की आवाजाही कम होने