अधूरे इश्क की पूरी दास्तान - 5

  • 288
  • 87

वो सोच ही रही थी कि इस बात से वो खुश हो या नहीं क्यू की उसे वो बात पता चला चली थी जो वह कब से सुनना चाहती थी, और खुश भी क्यू ना हो वो जिस लड़के को पसंद करती है वो भी उसे करता पसंद करता है तो खुशी तो होगी ही।दूसरी ओर प्रीतम का भी यही हाल था पर प्रीतम से ज्यादा विष्णु प्रीतम के लिए खुश था।विष्णु ने जट से बोला हेय प्रीतम एक काम क्यू नहीं करता अभी नीलिमा को मैसेज करदे और उसे कैंपस में बुला ले,प्रीतम ने कहा आइडिया अच्छा है पर