अधूरे इश्क की पूरी दास्तान - 4

  • 249
  • 66

ये सुन कर प्रीतम ने बोला कोई नहीं है?मुझे तो लगा था तुम्हारा कोई बॉय फ्रेंड होंगा। नीलिमा ने हंस के कहा अच्छा तुम्हे ऐसा लगा? पर मेरा कोई बॉय फ्रेंड नहीं है।प्रीतम ने मन ही मन भगवान को थैंक्यू बोला और सोचा आज सब पूछ ही लेता हूं।प्रीतम अपनी सोच से बाहर आया ओर बोला अच्छा नीलिमा एक बात पूछू बुरा तो नहीं मानोगी?नीलिमा ने कहा नहीं नहीं बोलो ना मुझे बुरा नहीं लगेगा।प्रीतम ने थोड़ा झिझकते हुए पूछा नीलिमा एक बात बताओ तुम्हे कैसा लड़का पसंद है मतलब कि कैसे लड़के से तुम्हे दोस्ती करना पसंद है?क्या आकाश