विष्णु को हंसता देख प्रीतम ने कहा विष्णु के बच्चे रुक में तुझे अभी बताता हु।ये सुनकर विष्णु कैम्पस में भागने लगा और प्रीतम उसका पीछा करने लगा। विष्णु नीलिमा के पीछे जाकर छुप गया।प्रीतम ने कहा लड़की के पीछे छुपता है शरम नहीं आती बेशरम?उसको लड़ता देख आकाश ओर नीलिमा हंस पड़े।नीलिमा ने कहा विष्णु ये क्या बच्चों की तरह लड़ रहे हो और क्यू प्रीतम को परेशान कर रहे हो?विष्णु ने वही मजाकिया अंदाज में कहा प्रीतम की बड़ी फिकर हो रही हैं हमारी तो आज तक किसी ने इतनी फिकर नहीं की क्यू आकाश सही कहा ना?आकाश