विष्णु ने जोर से प्रीतम का कंधा झटका और बोला अब तुझे क्या हो गया,कोई भुत बुत देख लिया क्या? ये सुन प्रीतम ने जल्दी से खुद को संभाला और बोला अरे कु......कुछ भी तो नहीं हुआ चल क्लास के लिए लेट हो रहे हैं।दो नो लड़की को छोड़ क्लास रूम की ओर बढ़ गए पर प्रीतम का ध्यान अब भी उसी लड़की पर ठहरा हुआ था। क्लास रूम में बैठने का प्रीतम का बिलकुल भी मन नहीं था वो कोई बहाना ढूंढ रहा था,तभी उसे याद आया कि प्रिंसिपल साहब ने उसे ऑफिस में बुलाया था।वो झट से खड़ा