चमड़ी की तंज कसने वाली बात सुन वो आदमी गुस्से में उसे घूरा वो उसे एक घुसा जड़ता की मुरीद सीरियस भाव लिए बोल पड़े "शायद उन्हें तुम्हारे कदमों की भनक लग गई थी इसलिए वो सतर्क हो गए और बेवकूफ कहीके कही नही गए थे वो,,,वही कही छुप कर बैठे थे और जैसे ही रास्ता साफ दिखा निकल गए""Hmm ऐसा ही हुआ होगा,,,वैसे सर ये सिक्रेट जासूस दिखते कैसे हैं?" चमड़ी कन्फ्यूज होकर बोला सभी अजीब तरह से उसे घुर रहे थे। "क्या हुआ ? कुछ गलत पूछ लिया क्या?" सभी को घूरते देख चमड़ी जबरदस्ती बत्तीसी दिखाते हुए बोला।"तू इस