ऐसे सुबह सुबह अचानक से अपने सामने उस सूटबूट पहने आदमी को देख वो हड़बड़ाया और जो मुंह में आया बोलते जा रहा था। अब आगे,,,,वो आदमी सोफे पर बैठते हुए "डोर ओपन था तो आ गया और ये क्या हाल बना रखा है??" मिकी खीसे निपोर "हे हे हे वो बस नहाने ही जा रहा था की मेरा फेवरेट शो आ गया तो देखने बैठ गया,,,आप बताइए कैसे आना हुआ???" "अरे यार हम अभी ऑफिस में नही तेरे घर पर है तेरा बेस्ट फ्रेंड हु इतनी फॉर्मिलिटी क्यों बिहेव कर रहा ?" वो आदमी आराम से सोफे पर बैठते हुए बोला।"सॉरी