तुमसे मिलने की छुट्टी - 6

(473)
  • 1.4k
  • 561

मेरा हीरो लौट आया मेरा हीरो सुबह का उजाला खिड़की से अंदर गिर रहा था।घर में आज किसी अनकही ख़ुशी की हल्की-सी महक थी।पिछले कुछ दिनों में जो खालीपन था, वो जैसे कम होने लगा था।---सुबह 9:15 — स्कूल का प्रोजेक्टआर्या बैग लेकर भागते हुए आई—“मम्मा! पापा! आज मेरा प्रोजेक्ट है — My Heroऔर मुझे स्टेज पर बोलना है!”जिया मुस्कुराई,“वाह, मेरी शेरनी!”लेकिन आयुष थोड़ा असहज हो गया।उसने धीरे से पूछा—“तुम किसके बारे में बोलोगी? Teacher, doctor… या कोई और?”आर्या ने पूरी चमकती आँखों से कहा—“तुम्हारे बारे में, पापा! You are my hero.”आयुष वहीं रुक गया—जैसे किसी ने उसके दिल को