कहानी — “मेरे इश्क़ में शामिल रुमानियत है” एपिसोड 63--- 1. अयान का सबसे खतरनाक इम्तिहानछह रूहानियाँ…सब एक-सी।सबका चेहरा वही, आवाज़ वही, आँसू वही।पर अयान का दिल जानता था—सच्ची रूहानी कहाँ है।लेकिन मायाजाल मेंदिल भी धोखा खा सकता था।ज़ारा हवा में तैरती हुई बोली—“चलो अयान…अगर मोहब्बत इतनी गहरी हैतो पहचान कर दिखाओ।”अयान ने एक गहरी साँस ली।उसकी उँगलियाँ काँप रही थींपर आँखें नहीं।सबसे पहली रूहानी उसकी ओर बढ़ी—“अयान… मैं हूँ… मुझे लेकर चलो…”आवाज़ में दर्द थापर उसमें वो मिठास नहीं थीजो रूहानी अपने नाम में भी रखती थी।अयान ने उसे तुरंत पहचान लिया—“तुम नहीं हो।”दूसरी रूहानी रोई—“अयान, तुम मुझे ऐसे