मेरे इश्क में शामिल रुमानियत है एपिसोड 62

  • 153

कहानी — “मेरे इश्क़ में शामिल रुमानियत है” एपिसोड 62---हवेली के आँगन में रात का सन्नाटा उतर चुका था।लेकिन अयान के सीने में चल रहा तूफ़ान किसी पहाड़ को तोड़ सकता था।उसके हाथ में रूहानी का कंगन था—गर्म… जैसे अभी-अभी उसकी कलाई से उतरा हो।अयान ने कंगन को सीने से लगाया और आँखें बंद कर लीं।“रूहानी… मैंने तुम्हें खोया नहीं है।तुम जहाँ भी हो… मैं आ रहा हूँ।”शायरी और आरव दोनों उसके पीछे पहुँचे।आरव बोला—“अयान, तुम अकेले मत जाओ।वो ज़ारा है… वो रूह से खेलती है।”अयान ने गर्दन उठाई—उसकी आँखों में एक ऐसा अंधेरा थाजो किसी भी रूह को चुनौती