इंतेक़ाम - भाग 20

1 दिन निशा की बेटी गुनगुन निशा के पास आई और बोली मम्मा हमारी स्कूल में छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन होने वाला है, मैंने भी उस में भाग लिया है मम्मा आप भी मेरे लिए एक अच्छी सी ड्रेस लेकर आना,,,,यह सुनकर निशा बोली फैंसी ड्रेस कंपटीशन,,,,यह सुनकर गुनगुन  बोली हां मम्मा,,,,तब निशा बोली कब है,,,,गुनगुन बोली 2 दिन बाद में आप मेरे लिए अच्छी ड्रेस ला होगी ना मम्मा,,,,यह सुनकर निशा मुस्कुराते हुए बोली हां मैं अपनी परी बेटी के लिए ऐसी ड्रेस लाऊंगी की किसी के पास भी नहीं है, अब चलो चलो जल्दी से हाथ