कमरे में बंद लड़की का फेस पर अब कोई भाव नही था, इसकी आँखे मे खालीपन था, इसने अपने सिर को दीवारों से टिका के अपने पास्ट के बारे मे सोचने लगी , पास्ट, एक बड़ा सा रूम जो दिखने मे बहुत सुंदर लग रहा था, दीवारों पर लगा colour रूम को रॉयल लूक दे रहे है, विंडो पर लगे पर्दे हल्की-हल्की हवाओ से हिल रही है और सूरज के किरण विंडो से रूम मे आ रही है, इन सब के बीच रूम के बीचो बीच बेड पर एक लड़की आराम से सो रही है. तभी उसके रूम का डोर खुलता