5000 साल पुराना श्राप

  • 813
  • 339

5000 साल पुराना श्राप​अमन एक पुराने किताबों का शौकीन था। उसकी दुनिया लाइब्रेरी की धूल भरी अलमारियों और सदियों पुरानी कागज़ की महक के इर्द-गिर्द घूमती थी। एक सर्द शाम, शहर के सबसे पुराने कबाड़ी बाज़ार में, उसकी नज़र एक ऐसी किताब पर पड़ी जो बाकी सबसे अलग थी। यह लगभग 5000 साल पुरानी लग रही थी। इसकी जिल्द किसी जानवर की सूखी त्वचा से बनी थी, और उस पर स्याही से नहीं, बल्कि खून से लिखे गए अजीबोगरीब, अपरिचित चिह्न खुदे हुए थे।​दुकानदार ने इसे "अछूत किताब" कहकर दूर रहने की सलाह दी, मगर अमन की उत्सुकता, डर से