मां... हमारे अस्तित्व की पहचान - 4

आशु 2 घंटे बीत चुके हैं चिड़िया अभी तक नहीं आई।भावना बोली -चलो आशु , यु ट्यूब पर देखते हैं कि चिड़िया के छोटे बच्चों को खाना और पानी कैसे दते हैं ।ठीक है मां यही सही रहेगा, आप 2 मिनट रुको मैं अभी आता हूं कहते हुए आशु कमरे में चला गया।भावना वही बरांडे में खड़ी थी कि --अचानक उसके कानों में चिड़िया की आवाज सुनाई दी। भावना ने देखा सामने डाल पर चिड़िया बैठी थी ।चिड़िया को देखते ही भावना का मन खुशी से झूमने लगा वह तुरंत ही घर के अंदर चली गई और दरवाजा लगा लिया ताकि