बेखौफ इश्क - एपिसोड 9

  • 411
  • 135

बेखौफ इश्क – एपिसोड 18“खुद से किया वादा”रात गहरी थी, लेकिन आयाना की आँखों में नींद नहीं थी। कमरे की हल्की पीली लाइट में उसकी डायरी खुली हुई थी, जिस पर आधे लिखे शब्द ठहर गए थे – “मैं अब किसी भी रिश्ते के लिए खुद को खोऊँगी नहीं…”। �वह पेन रोककर खिड़की के पास आ खड़ी हुई। शहर की रोशनी, दूर से आती गाड़ियों की आवाज़, और कहीं-कहीं किसी अकेले कुत्ते का भौंकना — सब उसे याद दिला रहे थे कि यह शहर अब उसका अपना है, और यहाँ वो सिर्फ किसी की प्रेमिका नहीं, बल्कि एक पूरी शख्सियत