कहानी — “मेरे इश्क़ में शामिल रुमानियत है” एपिसोड 59---⭐ 1. अयान का खून… और ज़ारा का संदेशरूहानी को यक़ीन ही नहीं हो रहा था।अयान की कलाई से बहता खूनजैसे सीधे उसके दिल को चीर रहा था।“अयान… ये कैसे हुआ?!”उसने काँपते हुए अयान का हाथ पकड़ लिया।अयान मुस्कुराया—वही दर्द छिपाती, तसल्ली देती मुस्कान—“ज़ारा ने सिर्फ़ चेतावनी भेजी है।जब रूहें हमला करती हैं,वो शरीर को नहीं…टूटे हुए हिस्सों को निशाना बनाती हैं।”रूहानी की आँखों में आँसू आ गए।“तो मेरा हिस्सा…तेरी कमजोरी है?”अयान ने उसकी ओर देखा।“हाँ।और उसी वजह से…उसे सबसे ज़्यादा खतरा भी है।”हवेली ओस जैसी ठंडी हो चुकी थी।दीवारों पर