अदाकारा - 63

  • 141
  • 60

*अदाकारा 63      बेहराम एक बार फिर पुलिस स्टेशन पहुंचा। तब तक बृजेश बैंगलोर से आ चुका था। बेहरामने बृजेश को अपना ID प्रूफ दिखाया और कहा।   "इंस्पेक्टर साहब।मैं सुनील से मिलना चाहता हूँ।"   "क्यों?क्या तुम उसके रिश्तेदार हो?"     बृजेश को यह कतई पसंद नहीं आया कि कोई सुनील से मिलने या उसे बचाने भी आये। जिसे वह पूरे दिलो जानसे प्यार करने लगा था उस शर्मिला की हत्या भले ही सुनीलने ना की हो लेकिन उसने शर्मिला को मारने की धमकी तो दी थी ना?।     वह सुनील के दिए हुए बयान को कन्फर्म