लैंस के पार एक तस्वीर प्यार की - 2

Part - 2 तो दोस्तों पार्ट 2 आ चुका है । ️उस रात जब शादी खत्म हुई,‎तो  हॉल में बस कुछ लोग बचे थे —‎लाइट्स धीमी हो चुकी थीं,‎फूलों की खुशबू अब भी हवा में तैर रही थी।‎‎प्रेम अपनी टीम के साथ कैमरे पैक कर रहा था,‎पर उसका मन बार-बार उस गुलाबी लहंगे वाली लड़की की ओर जा रहा था।‎नाम तक नहीं पता था,‎लेकिन चेहरा ऐसे याद था जैसे बचपन की कोई प्यारी याद।‎‎सुबह जब प्रेम होटल के कमरे में उठा,‎तो बाहर से शादी के संगीत की आवाज़ आ रही थी —‎अभी विदाई का समय था।‎वो कैमरा लेकर नीचे पहुँचा।‎‎दुल्हन रो