खूबसूरत टकराव - 3

कबीर की योजना स्पष्ट थी — दोनों परिवारों को एक जगह इकट्ठा करना, दिलों को जीतना, और नैना की सच्चाई को सामने लाना। लेकिन उसे पता नहीं था कि इस बीच, अंधेरों में कोई उसकी चाल को पहले ही पढ़ चुका था।रात को, कबीर अपने कमरे में बैठा अपने नोटबुक में योजना लिख रहा था।राहुल ने मैसेज किया — “चैरिटी ड्राइव का सेटअप पूरा। शालिनी आंटी को कल शाम बुला लिया।”कबीर ने मुस्कुराते हुए फोन बंद किया, लेकिन तभी खिड़की पर हल्की परछाई दिखाई दी।“कबीर…” एक आवाज़ में हल्की ठंडी हँसी थी।वो तेजी से खड़ा हुआ, लेकिन कोई नहीं था।