अब उसे वह दृश्य याद कर बार-बार रोना आ रहा था और अपनी किस्मत पर गुस्सा आ रहा था वह भगवान को कोस रही थी कि आखिर में भगवान ने उसे ऐसा क्यों बनाया क्यों उसकी खूबसूरती हर जगह ही उसके आडे आ जाती है क्यों भगवान क्यों यह कहकर वे अपने आपको कौश रही थी और फूट-फूट कर रो रही थी,,,,तभी चौकीदार काका वहां आए और बोले क्या हुआ निशा बिटिया सब ठीक तो है ना,,,,,चौकीदार काका की आवाज सुनकर निशा ने अपने आंसू पहुंचे और बोली कुछ नहीं काका,,,,, तब चौकीदार काका उसके सिर पर हाथ रखते हुए बोले बेटा