: : प्रकरण - 27 : : उस का नाम संगीता था. वह बहुत भोली और सरल लड़की थी. मैंने उस के नाम का अंग्रेजी में अनुवाद किया था. म्युझिका!! जो उसे बेहद पसंद था. वह ज़ब हसती थी तो उस के गालों के खंजन मुझे बहुत भाता था. वह मेरी गुरु थी. उस ने मुझे बेझिक रूप से कम्प्यूटर सिखाया था. उस के लिये मैं